Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमडीयू में दिव्यांगजनों को समर्पित पौधरोपण पखवाड़ा शुरू

रोहतक, 1 जुलाई (हप्र)महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में दिव्यांगजनों को समर्पित विशेष पौधरोपण पखवाड़े का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अगुवाई में हुआ। इस अभियान की शुरुआत एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज की छात्रा रूपेश ने पहला पौधा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 1 जुलाई (हप्र)महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में दिव्यांगजनों को समर्पित विशेष पौधरोपण पखवाड़े का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अगुवाई में हुआ। इस अभियान की शुरुआत एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज की छात्रा रूपेश ने पहला पौधा लगाकर की।

इस अवसर पर भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने एमडीयू की इस पहल को देश के लिए प्रेरणादायक बताया और दिव्यांगजनों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी।

Advertisement

इस पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन एक दिव्यांगजन पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेगा। कार्यक्रम में एसबीआई के डीजीएम डॉ. अरिजीत घोष रॉय, रीजनल मैनेजर राम शंकर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, और निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया सहित अनेक अधिकारी एवं प्राध्यापक मौजूद रहे।

Advertisement
×