कॉलोनियों में पौधरोपण अभियान, बांटे जूट के बैग
फरीदाबाद, 4 जून (हप्र)
स्वस्थ जीवन के लिए हरियाली और स्वच्छता जरूरी है, इसी सोच के साथ एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। ग्रेटर फरीदाबाद की प्रमुख रिहायशी कॉलोनियों जैसे पुरी अमन विलास, अमोलिक रेजिडेंसी और एसआरएस रेजिडेंसी में अस्पताल द्वारा पौधरोपण और नो टू प्लास्टिक अभियान चलाया। इस अवसर पर अस्पताल की टीम ने यहां के लोगों के साथ मिलकर पौधे लगाए और प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए जूट के बैग भी बांटे। इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को समझाना था। अभियान के दौरान एकॉर्ड अस्पताल के चेयरमैन डा. जितेन्द्र कुमार, निदेशक डॉ. प्रबल रॉय, डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. युवराज कुमार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकुंद सिंह भी मौजूद रहे। डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कहा कि पेड़ लगाना हमारे बच्चों के लिए स्वच्छ हवा का निवेश है। वहीं, प्लास्टिक का उपयोग कम करना धरती को बचाने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि जूट बैग का वितरण इस बदलाव का प्रतीक है जिसे हम सब मिलकर ला सकते हैं, एक स्वच्छ, हरा-भरा और प्लास्टिक-मुक्त फरीदाबाद। इस अभियान में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। एकॉर्ड अस्पताल आने वाले हफ्तों में इस मुहिम को अन्य सोसाइटी में भी जारी रखेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस जागरूकता अभियान से जुड़ सकें और एक बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सके।