खुशी के हर मौके पर पौधारोपण जरूर करें : घनश्याम सर्राफ
वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 व 2 और यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भिवानी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वैश्य महाविद्यालय के परिसर में पौधारोपण व पौधे वितरण समारोह का अयोजन किया गया। समारोह प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक और इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहनलाल की देखरेख में आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में भिवानी विधायक व वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव घनश्याम सर्राफ, विशिष्ट अतिथि वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष डॉ. पवन बुवानीवाला, पूर्व विधायक व यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला प्रधान जगजीत सांगवान, पूर्व प्राचार्य डॉ. बुद्धदेव आर्य, जगतनारायण भारद्वाज, डॉ. रतन सिंह, डॉ. अनिल तंवर, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. मंगतराम, डॉ. नरेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज व आयुष गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सैकड़ों पौधे रोपित व वितरित किए। अतिथियों ने मेरिट के स्वयंसेवकों को पौधा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश चेयरमेन डॉ. संजय गोयल ने कहा कि आज पृथ्वी को बचाने के लिए जल, हरियाली, वन्यप्राणियों की और ध्यान देने की विशेष आवश्यकता हैं।
भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों व यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम करना सराहनीय है। प्रकृति ईश्वर प्रदत्त अनुपम वरदान है, जो हमें जीवन दान देती हैं। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को हर खुशी के अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए। पूर्व विधायक जगजीत सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि आज लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण के कारण वृक्षारोपण अभियान चलाना प्रशंसनीय है, क्योंकि पेड़ों से ही हमारी जिंदगी है।