योजनाओं, संगठन विस्तार और सेवा पखवाड़े पर किया मंथन
भाजपा जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन सेक्टर-15 स्थित अटल कमल कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना जैसी सैंकड़ों योजनाओं ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा है। जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के सत्रों में मुख्य वक्ता के तौर पर विधायक धनेश अद्लक्खा, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमेन हुकम सिंह भाटी उपस्थित रहे।
बैठक में महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकश रक्षवाल, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, वजीर सिंह डागर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती, केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को घर-घर तक पहुंचाना और आगामी कार्य योजनाओं को लेकर रणनीति तैयार करना था।