जेसी बोस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाने की योजना : कुलगुरु
जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज मीडिया संवाद कार्यक्रम में अपनी महत्वाकांक्षी योजना साझा की। कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। विवि का लक्ष्य एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में शीर्ष संस्थानों में स्थान हासिल करना और नैक ग्रेड व ए रेटिंग को बेहतर करना है। इसके लिए सभी पात्र तकनीकी पाठ्यक्रमों में एनबीए मान्यता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व सतत प्रौद्योगिकी जैसे नए क्षेत्रों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। वर्तमान में विश्वविद्यालय के 15 शिक्षण विभागों और कम्युनिटी कॉलेज में 7,000 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं।
कुलगुरु ने बताया कि विवि 600 छात्रों की क्षमता वाला आठ मंजिला लड़कों का छात्रावास बनाएगा, जिसकी लागत लगभग 35 करोड़ रुपये है। इसके लिए पूर्व छात्रों के सहयोग की भी योजना है। विश्वविद्यालय का इनक्यूबेशन सेंटर वर्तमान में 18 स्टार्टअप्स को समर्थन दे रहा है और इसे आगे बढ़ाने की योजना है।
विवि की योजनाओं में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर 18 एकड़ क्षेत्र में नए परिसर का विकास, छात्रावास, शोध व उद्योग सहयोग शामिल हैं। प्रो. राजीव कुमार ने कैंपस में प्लेसमेंट, कौशल विकास, ग्रामीण युवाओं का सशक्तिकरण, पेयजल और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता जताई।