मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोसाइटी में कार निकालने पर हुई बहस में सिक्योरिटी गार्ड पर तानी पिस्टल

नामी रेजिडेंशियल सोसायटी में मंगलवार काे कार निकालने को लेकर हुई बहस में एक रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड पर पिस्टल तान दी। सोसायटी के मुख्य गेट पर हुई इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समाचार...
Advertisement

नामी रेजिडेंशियल सोसायटी में मंगलवार काे कार निकालने को लेकर हुई बहस में एक रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड पर पिस्टल तान दी। सोसायटी के मुख्य गेट पर हुई इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई थी। पुलिस शिकायतकर्ता से संपर्क करने का प्रयास पुलिस कर रही है। यह घटना मंगलवार सुबह ग्लोबल सिग्नेचर पार्क सोसायटी की है। सोसायटी निवासी एक व्यक्ति अपनी कार निकाल रहा था। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे गेट खोलने या कार पार्किंग से संबंधित कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा। गार्ड की इस बात पर रेजिडेंट भड़क गया और दोनों के बीच बहस शुरू हाे गई। बहस इतनी बढ़ गई कि रेजिडेंट ने अपनी कार से कथित तौर पर एक पिस्टल निकाली और सिक्योरिटी गार्ड पर तान दी। एक रेजिडेंट ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया। पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया।

Advertisement
Advertisement