गृह मंत्री के स्टाफ के खाने में मिला कांच का टुकड़ा, जांच के आदेश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्टाफ के खाने में कांच का टुकड़ा मिलने का मामला सामने आया है। खाने में कांच का टुकड़ा आने का पता चलने पर मौजूद अधिकारी हक्के-बक्के रह गए और तुरंत इस बारे में उच्च अधिकारियों...
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्टाफ के खाने में कांच का टुकड़ा मिलने का मामला सामने आया है। खाने में कांच का टुकड़ा आने का पता चलने पर मौजूद अधिकारी हक्के-बक्के रह गए और तुरंत इस बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। बाद में मामले की जांच के आदेश दिये गए है और खाने का इंतजाम करने वाले अधिकारियों से भी जवाब-तलब किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मदवि में कार्यक्रम के बाद लंच के लिए फैकल्टी हाउस में इंतजाम किया गया था। जब केंद्रीय मंत्री के स्टाफ के सदस्य लंच कर रहे थे, इसी दौरान एक अधिकारी की गुलाब जुमान खाने के दौरान उसमें कांच का टुकड़ा मिला। अधिकारी ने इस बारे में मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को बताया और इसे बड़ी लापरवाही बताई गई। मामला संज्ञान पर आने के बाद वहां पर उच्च अधिकारी भी मौके पर पहंुच गए और जांच के आदेश दिए गए है।