मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो विस्तार परियोजना का फिजिकल सर्वे शुरू

सर्वे के लिए 3 टीमें कर रही कार्य, जल्द तैयार होगी रिपोर्ट
बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो विस्तार के लिए सर्वे करते हुए टीम अधिकारी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो विस्तार परियोजना को लेकर फिर से कवायद तेज हो गई है। अगर इसका विस्तार पूरी तरह से सिरे चढ़ा तो बहादुरगढ़ क्षेत्र को एक नई खास पहचान मिलेगी। बहादुरगढ़ और आसौदा क्षेत्र के 15 से अधिक गांवों के करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को दिल्ली तक सीधी कनेक्टीविटी व सुगम सफर का लाभ इससे मिलेगा। यह लाइन हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एच.ओ.आर.सी. और कुंडली-मानेसर-पलवल (के.एम.पी) एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ जाएगी, जिससे दिल्ली और एनसीआर से कनेक्टिविटी और आसान होगी।

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एच.एम.आर.टी.सी.) ने इस प्रोजेक्ट के फिजिकल सर्वे का कार्य शुरू किया है। इसके लिए 3 सर्वे टीमें बहादुरगढ़ में अब ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से लेकर आसौदा के.एम.पी. जंक्शन तक साइट पर कार्य में लगी है। सर्वे टीम की मानें तो जल्द इसकी रिपोर्ट पूरी होगी।

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, फिजिकल सर्वे अगले 20 दिनों में पूरा हो जाएगा, जबकि पूरी डी.पी.आर. रिपोर्ट 5 से 6 महीनों में तैयार कर ली जाएगी। रिपोर्ट तैयार होते ही सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देकर बजट जारी करने और टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इसके बाद मेट्रो विस्तार कार्य को मैदान स्तर पर शुरू किया जाएगा।

मेट्रो विस्तार परियोजना-2041 मास्टर प्लान में पहले से प्रस्तावित

बहादुरगढ़ 2041 मास्टर प्लान में यह मेट्रो लाइन पहले से प्रस्तावित है। सांखोल से लेकर जाखौदा तक यह लाइन पुराने दिल्ली-रोहतक रोड के डिवाइडर पर बनेगी, जबकि उसके बाद के.एम.पी. तक एन.एच. 9 की ग्रीन बेल्ट में इसका विस्तार किया जाएगा। परियोजना पूरी होने के बाद बहादुरगढ़ में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

गुरुग्राम को मिली मेट्रो विस्तार परियोजना की सौगात, 5600 करोड़ की लागत से बनेगा 28 KM का ट्रैक

Advertisement
Tags :
मेट्रो विस्तार परियोजना
Show comments