फोगाट खाप ने सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि
सर्वजातीय खाप फोगाट ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर बुधवार को दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर शोक सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी। शोक सभा की अध्यक्षता प्रधान सुरेश फोगाट ने की। इस दौरान प्रधान सुरेश...
Advertisement
सर्वजातीय खाप फोगाट ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर बुधवार को दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर शोक सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी। शोक सभा की अध्यक्षता प्रधान सुरेश फोगाट ने की। इस दौरान प्रधान सुरेश फोगाट भगत सिंह सेनाध्यक्ष कृष्ण फोगाट, सचिव कुलदीप फोगाट, पूर्व प्राचार्य धर्मबीर फोगाट ने कहा कि सत्यपाल मलिक खाप फोगाट लाधान पाना के भानजे थे। उन्होंने दसवीं कक्षा तक की शिक्षा दादरी में प्राप्त की थी। उनका लगाव हमेशा दादरी से रहा है। राज्यपाल रहते भी वे कई बार दादरी आए थे। इस मौके पर लीलाराम फोगाट, सुरेंद्र सिंह, मालिक राम लोहरवाड़ा, डाॅ. सुभाष, जगबीर, विद्यानंद, कृष्ण, महिपाल, दिनेश, विनीत कुमार, हनुमान, रणबीर इत्यादि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement