फार्मेसी के विद्यार्थियों ने निकाली रैली, तंबाकू से दूर रहने का दिया संदेश
पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कामी रोड के विद्यार्थियों ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत सोमवार को जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने बताया कि तंबाकू का सेवन एक बड़ी जन स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है, जिससे भारत में प्रति वर्ष 13 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। सबसे अधिक युवा इसकी चपेट में हैं। हमें जागरूक होकर इसे समाप्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि स्टॉफ व विद्यार्थियों के जागरूक होने की वजह से आज पूर्ण मूर्ति कैंपस पूरी तरह से तंबाकू मुक्त है।
जनजागरूकता रैली में शामिल विद्यार्थियों ने कामी गांव में जाकर ग्रामीणों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को ‘तंबाकू को ना कहें, जीवन को हां कहें’ व ‘तंबाकू मुक्त पीढ़ी’ का संदेश दिया।
