मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं फार्मासिस्ट

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर एमवीएन विवि में कार्यक्रम
होडल के एमवीएन विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को आयेाजित कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं एवं मुख्य अतिथी। -निस
Advertisement

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बृहस्पतिवार को एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ और इंडियन फ़ार्मास्यूटिकल ग्रेजुएट्स एसोसिएशन के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 11 कम्युनिटी फार्मासिस्ट्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्थानीय स्तर पर जनता को स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप गहलान, ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं। फार्मासिस्ट केवल दवाइयां उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं बल्कि रोगी को सही परामर्श, दवाओं का सुरक्षित उपयोग, स्वास्थ्य जागरूकता और समाज को बीमारियों से बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक सक्षम और जागरूक फार्मासिस्ट ही स्वस्थ एवं सशक्त समाज की नींव रखते हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अरुण गर्ग ने कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय का ध्येय ऐसे फार्मासिस्ट तैयार करना है जो वैश्विक स्तर पर भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा प्रदान करें। उपकुलपति प्रो. (डॉ.) एनपी सिंह ने छात्रों को सतत शोध और नवाचार के लिए प्रेरित किया और कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं, विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा और ज्ञान समाज के कल्याण में लगाना चाहिए।  कुलसचिव प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट होना केवल एक पेशा नहीं बल्कि समाज और मानवता के प्रति उत्तरदायित्व है। उनकी प्रतिबद्धता ही देश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाती है। फार्मेसी विभाग के डीन प्रो. (डॉ.) आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि फार्मासिस्ट समाज और मरीज के बीच एक पुल की तरह कार्य करता है। एक जागरूक, कुशल और जिम्मेदार फार्मासिस्ट ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र और मानवता की सेवा कर सकता है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments