पीजीएसडी स्कूल संस्थाओं में शिक्षा के साथ दिए जाते हैं संस्कार : गर्ग
हिसार, 11 जुलाई (हप्र)
पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व बाबा प्रयागगिरी शिवालय ट्रस्ट द्वारा गुरु पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम देर रात तक पीजीएसडी व शिवालय ट्रस्ट के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंदिर में पूजा-पाठ व स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक धार्मिक प्रस्तुतियां दी और स्वामी गणेशानंद महाराज को याद किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थिति संस्था के पदाधिकारी, अध्यापक व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान के बाद गुरु को ही भगवान का दर्जा दिया गया है। गुरु बिना ज्ञान नहीं आता हैं। गुरु बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ चरित्र निर्माण करता है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल संस्थाओं में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। पीजीएसडी में पांच स्कूल के साथ-साथ शहर में सबसे पुराना शिवालय मंदिर बना हुआ है।