मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजीआईएमएस अनुबंधित कर्मचारियों ने 88 दिन धरने के बाद शुरू की भूखहड़ताल

पीजीआईएमएस में अनुबंधित कर्मचारियों ने एचकेआरएन में शामिल करने की मांग को लेकर क्रमिक भूखहड़ताल शुरू कर दी है। अनुबंधित कर्मचारियों ने पीजीआई प्रबंधन पर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने व सरकार के आदेशों की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया...
Advertisement
पीजीआईएमएस में अनुबंधित कर्मचारियों ने एचकेआरएन में शामिल करने की मांग को लेकर क्रमिक भूखहड़ताल शुरू कर दी है। अनुबंधित कर्मचारियों ने पीजीआई प्रबंधन पर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने व सरकार के आदेशों की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया है। पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारी पार्क में एकत्रित हुए और भूखहड़ताल शुरू कर दी। अनुबंधित कर्मचारियों का कहना है कि जब सरकार पहले ही कह चुकी है कि ठेका प्रथा को खत्म कर दिया गया है और सभी अनुबंधित कर्मचारियों को एचकेआरएन में शामिल किया जाएगा तो पीजीआई प्रबंधन क्यों लगातार सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि 88 दिन से वे धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन इस अोर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पीजीआई प्रबंधन लगातार ठेकेदार के दबाव में काम कर रहा है। अनुबंधित कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक पीजीआई सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करेगी, उनकी भूखहड़ताल जारी रहेगी।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments