ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PGI Rohtak अब पीजीआई रोहतक के डॉक्टर भी करेंगे ऑनलाइन इलाज

मरीजों को स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सलाह मिलेगी, समय भी बचेगा PGI Rohtak
पीजीआई रोहतक में फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान कुलपति का स्वागत करते चिकित्सक। -निस
Advertisement

रोहतक, 14 दिसंबर (निस)

PGI Rohtak  में अब प्रदेश भर के मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से भी इलाज प्रदान करेगा। इससे मरीजों को अपने पास के क्षेत्र से ही स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सलाह मिलेगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे। यह जानकारी पीजीआई के कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल ने शनिवार को आयोजित चिकित्सकों के फिजिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रयास है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, चाहे वह प्रदेश के किसी भी हिस्से में क्यों न हो। इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए पीजीआई को इसका केंद्र बनाया है। इसके तहत अब संस्थान के चिकित्सक आयुष्मान-आरोग्य मंदिर और अन्य सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले मरीजों का टेली कंसल्टेशन के माध्यम से इलाज करेंगे।

PGI Rohtak डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए आज यहां एनएचएम हरियाणा, सीडीएसी मोहाली और संस्थान द्वारा चिकित्सकों के लिए फिजिकल ट्रेनिंग आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से अब प्रदेश के हर व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा घर के पास ही मिलेगी। डॉ. कुंदन मित्तल ने जानकारी दी कि इससे पहले भी सी-डैक मोहाली द्वारा चिकित्सकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की गई थी, और अब संस्थान में चिकित्सकों को इस प्रणाली के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। इस सुविधा के तहत प्रतिदिन दस विभागों के चिकित्सक ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे। प्रारंभ में स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, नेत्र विभाग, मनोरोग, ईएनटी, चर्म रोग विभाग द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

Advertisement