Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेटी मार्केट के दुकानदारों को मोटर सेक्टर में दी जाएगी प्राथमिकता : बलजीत कौशिक

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने निगमायुक्त से मुलाकात कर तोडफोड़ पर जताया विरोध नगर निगम प्रशासन द्वारा तिकोना पार्क में आज पेटी मार्केट में तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने निगमायुक्त से मुलाकात कर तोडफोड़ पर जताया विरोध

नगर निगम प्रशासन द्वारा तिकोना पार्क में आज पेटी मार्केट में तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने इस कार्रवाई को गरीब दुकानदारों के खिलाफ ज्यादती बताते हुए निगमायुक्त धीरेंद्र खडगटा से मुलाकात की और पेटी मार्केट के दुकानदारों को उचित स्थान देने की मांग रखी।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार व प्रशासन फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बना रही है, जबकि दूसरे तरफ वर्षों से बैठकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों को उजाड़ा जा रहा है, जो कि गलत है। इसलिए इन लोगों के लिए एक पर्याप्त जगह होनी चाहिए। इस पर निगमायुक्त ने बलजीत कौशिक को आश्वासन दिया कि स्मार्ट सिटी में बनने वाले मोटर सेक्टर में पेटी मार्केट के लिए भी पर्याप्त जगह की व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement

इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने रेफरमुक्त फरीदाबाद को लेकर चल रहे सतीश चोपडा के धरने को समर्थन दिया और उनकी मांग को जायज करार देते हुए सरकार से इसे पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सतीश चोपड़ा लोगों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे है और कांग्रेस पार्टी उनके इस पहल का समर्थन करती है और उनके इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ इस लड़ाई को लड़ेेगी।

इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से डा. सौरव शर्मा उपाध्यक्ष एआईपीसीसी हरियाणा, विधान प्रताप पुत्र विजय प्रताप, गौरव ढींगड़ा, राहुल सरदाना, सरदार बलजीत अरोड़ा, इकबाल कुरैशी, पराग गौतम, इशांत कथूरिया, नसीम प्रधान पेटी मार्किट, ओमपाल चौहान, देवेंद्र दीक्षित, सरदार अमनदीप, मनीष गांधी सहित अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Advertisement
×