संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पेट्रोल पंप मालिक की मौत
स्थानीय पुरानी अनाज मंडी में आज गोली लगने से एक पेट्रोलियम डीलर दीपक सिंगला (53) की मौत हो गई। दीपक कुमार को गोली उनके घर में लगी। इस मामले की सूचना पर डीएसपी गौरव शर्मा व सिटी थाना प्रभारी दिनेशकुमार...
स्थानीय पुरानी अनाज मंडी में आज गोली लगने से एक पेट्रोलियम डीलर दीपक सिंगला (53) की मौत हो गई। दीपक कुमार को गोली उनके घर में लगी। इस मामले की सूचना पर डीएसपी गौरव शर्मा व सिटी थाना प्रभारी दिनेशकुमार मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने पहुंचकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस ने मौके पर पड़ी रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे दीपांशु सिंगला ने बताया कि उसके पिता रिवाल्वर के साथ काम के लिए घर से निकल रहे थे। अचानक वह घर के अंदर ही फिसलकर फर्श पर गिर गए। इस दौरान उनके रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई और गोली लगने से उनकी मौत हो गई। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक के बेटे का बयान दर्ज करके इतफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

