नुकीले हथियार से पेट्रोल पम्प कर्मचारी की हत्या
रोहद गांव में एक पेट्रोल पम्प कर्मी की हत्या का मामला सामने आया है। उसका शव पेट्रोल पम्प के पास खाली प्लॉट में खून से लथपथ मिला। इसकी सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस, एसीपी दिनेश कुमार व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने यहां से अहम साक्ष्य जुटाये है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी राजकुमार (28) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि राजकुमार पिछले काफी समय से अपनी पत्नी पारुल के साथ गांव आसौदा टोडरान में किराये पर रह रहा था और एक पम्प पर सेल्समैन के तौर पर काम करता था। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे 2 लोग राजकुमार के पास पहुंचे और तीनों प्लॉट की ओर चले गए। बताया जाता है कि वहां किसी बात पर विवाद हुआ और आरोपियों ने उसके सिर पर पेचकस जैसे किसी नुकीले हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। देर रात जब वह ड्यूटी पर नहीं दिखा तो साथी कर्मी तलाश में प्लॉट तक पहुंचे और शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी पारुल के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल दोनों संदिग्धों की तलाश जारी है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार हत्या की इस गुत्थी को सुलझाया जाएगा।