मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेट्रोल पंप, स्कूल संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

जिला सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आयुष कुमार यादव ने शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों, स्कूल प्रबंधकों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता...
Advertisement

जिला सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आयुष कुमार यादव ने शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों, स्कूल प्रबंधकों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए गए। एएसपी ने कहा कि सभी के सहयोग से अपराध पर शिकंजा कसने में आसानी होगी।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिले के दो दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप संचालक, स्कूल संचालक और केमिस्ट शामिल हुए। एएसपी आयुष कुमार यादव ने सभी से विस्तृत चर्चा की और अपराध संबंधी समस्याओं को सुना। साथ ही, उनके सुझाव भी लिए गए।

Advertisement

बैठक के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी प्रतिष्ठानों के आसपास अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

Advertisement
Show comments