मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान जरूरी : राव नरबीर

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने मानसून के दौरान जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश...
गुरुग्राम में शुक्रवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह अधिकारियों के साथ जल भराव वाले राजीव चौक का निरीक्षण करते हुए। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने मानसून के दौरान जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि अगले वर्ष मानसून के समय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे 24 सितंबर को दोबारा दौरा करेंगे, इसलिए तब तक सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने डीटीपी आर.एस. बाट को क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और संबंधित थाना इंचार्ज की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए, ताकि आगे दोबारा अतिक्रमण न हो। उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी विभागों को तालमेल बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। सभी संबंधित विभाग तय समयसीमा में कार्य पूरा करें, ताकि अगले वर्ष मानसून आने से पहले शहर पूरी तरह तैयार हो। गुरुग्राम के ऐतिहासिक एवं श्रद्धा के केंद्र श्री माता शीतला देवी मंदिर में 22 सितंबर से नवरात्र मेला आरंभ होगा। मेला तैयारियों की समीक्षा को लेकर मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।

जाट समाज के जागृति पत्रिका विमोचन समारोह की शिरकत

वहीं रेवाड़ी में वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि भाजपा की सरकार ने विगत 11 सालों में वास्तव में प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। वे जाट धर्मशाला में जागृति पत्रिका का विमोचन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख रुपए का अनुदान देने, सीएसआर स्कीम के तहत जाट धर्मशाला की छत पर 35 लाख का सोलर पावर प्लांट लगाने और जिला की एक आईटीआई में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जाटूसाना हलके से वह पहली बार विधायक बने थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments