Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव से परेशान लोगों ने किया रोड जाम

सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बार-बार गुहार लगाने के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में शुक्रवार को जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान की मांग को लेकर रोड जाम करती महिलाएं। -हप्र
Advertisement

लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव से परेशान लोगों ने शुक्रवार को महेंद्रगढ़ चुंगी के समीप नारनौल रोड को जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। बाद में पुलिस व पब्लिक हेल्थ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी निकासी के लिए मोटरें लगाने का आश्वासन देकर जाम खोल दिया गया। जाम लगाने वालों में महिलाओं की बड़ी संख्या थी, उन्होंने सरकार के खिलाफ नारबाजी भी की।  शहर की दयानंद कालोनी, महेंद्रगढ़ चुंगी सहित कई इलाकों में कई फीट पानी इकट्ठा हो गया है। घरों में भी पानी घुस गया। ऐसे में लोगों ने शुक्रवार को रोष जताते हुए दादरी-नारनौल हाइवे रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पवन कुमार, सावित्री देवी, पूनम व सचिन ने कहा कि बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं होने पर मजबूरी में हमें सड़कों पर आना पड़ा। जाम की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना प्रभारी सन्नी कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में पब्लिक हेल्थ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोटरें लगाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

तोशाम में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

Advertisement

भिवानी (हप्र) : जलभराव एवं बाढ़ग्रस्त गांवों के किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर तोशाल ब्लॉक की अखिल भारतीय किसान सभा ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान सभा के नेताओं ने कहा कि बवानीखेड़ा, भिवानी व तोशाम तहसील के 36 से अधिक गांव में जल भराव व बाढ़ आ गई। तोशाम तहसील के गांव मीरान, दांग खुर्द, दांग कलां, बीरण, रिवासा व सागवान में जलभराव व बाढ़ से भारी तबाही है। सांगवान गांव में 70 प्रतिशत घरों में पानी घुस गया। खरीफ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई तथा रबी फसल की बुआई नहीं हो पाएगी, गांव के 70 प्रतिशत निवासी अपना सामान व पशुओं को लेकर गांव से पलायन कर चुके है। भिवानी घग्गर ड्रेन का पानी निगाणा नहर में डालने की बजाए दांग व सागवान की तरफ करने से ऐसी तबाही आई है। किसानों ने एसडीएम तोशाम को ज्ञापन देकर मांग की है कि जलभराव व बाढ़ के पानी की शीघ्र निकासी करवाए तथा इससे हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाई जाए तथा किसानों को एक लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलाया जाए।  इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त व जल भराव ग्रस्त नुकसान हुए मकानों का सर्वे करवाया जाए, न्यायोचित मुआवजा दिलाया जाए, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जाए, पीडि़त व प्रभावित मजदूरों को भी मुआवजा मिले, जलभराव गांव में 600 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी देकर 200 दिन के लिए मनरेगा का काम लगाया जाए।

विधायक से समस्या समाधान की मांग

रेवाड़ी (हप्र): बावल की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर समाजसेवी यतेंद्र रावत के साथ लोगों का प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ़ कृष्ण कुमार से मिला और कई समस्याओं से अवगत कराया। यतेंद्र रावत ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। विधायक ने इस समस्या का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के मार्गदर्शन में बावल क्षेत्र में सभी समस्याओं का समाधान होगा।

Advertisement
×