पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने किया रोड जाम
जाम लगाने वालों ने फोन करके भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी व सीपीएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश को मौके पर बुलाया। उनके साथ माकपा नेता सुखदेव पालवास व रामफल देशवाल भी वहां पहुंचे।
उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत को फोन किया तथा मौके पर आकर समस्या का समाधान करने व जाम खुलवाने के लिए कहा। एक घंटे तक जाम लगने के बाद पुलिस प्रशासन, विभाग के जेई ताजदीन व सुपरवाईजर श्रीराम वहां पहुंचे तथा उन्होंने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। दो टैंकर पानी के मौके पर मंगवाकर जाम खुलवाया।
ओमप्रकाश ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि लोगों की पानी, बिजली व सीवरेज की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले नागरिकों ने सीवरेज समस्या को लेकर जाम लगाया था तथा उन्हें लिखित आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस अवसर पर हुकम कौर प्रमिला, गुडडी, संतोष, सियाराम, सुधीर, लीलू, शिव शंकर महाबीर, सतीश, देवेन्द्र लांबा, अनिल कुमार, ओमपति, रोशनी अनेक सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल रहे।