नगर निगम के सफाई महाअभियान की शुरुआत विधायक सावित्री जिंदल और मेयर प्रवीण पोपली ने सूर्य नगर से की। इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे पौधारोपण भी किया गया। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सफाई महाअभियान की शुरुआत सूर्य नगर से की गई है।विधायक सावित्री जिंदल के समक्ष क्षेत्रवासियों ने सीवरेज, सफाई, पशु डेयरी जैसी समस्याएं बताई तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाए। सफाई अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सब मेरा परिवार है। हर घर से इसकी शुरुआत करनी होगी। यह कार्य न केवल विधायक, मेयर, प्रशासन का है, हम सब का है। जिस प्रकार स्वच्छता रैंकिंग में अन्य जिलों को अच्छे रैंक मिले थे उसी प्रकार आने वाले समय में स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर वन आए।
इस अवसर पर मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि शहर को साफ एवं सुंदर बनाने में नगर निगम और अन्य विभागों के साथ आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। हम सब मिलकर ओर अधिक साफ एवं सुंदर बनाएंगे। जिसके लिए निगमायुक्त नीरज सहित तमाम अधिकारी दिन रात लगे हुए है। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ-साथ नगर निगम का बेसहारा पशु पकड़ो अभियान भी चल रहा है। एक अगस्त से अब तक लगभग 650 बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण भेज चुके है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, एक्सईएन अमित कौशिक, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद मोहित सिंघल, एसडीओ पब्लिक हेल्थ संजय दूहन उपस्थित थे।