Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुड़गांव ग्रीन सोसायटी में लोगों ने किया बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

गुरुग्राम, 12 मई (हप्र) सेक्टर -102 की गुड़गांव ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर एमआर इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रीन सोसाइटी में 672 फ्लैट हैं, जिन्हे 2019 में कब्जा दिया गया था। बिल्डर ने अपनी नकली आरडब्लूए बनाकर 4...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन करते सोसायटी के  लोग। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 मई (हप्र)

सेक्टर -102 की गुड़गांव ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर एमआर इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रीन सोसाइटी में 672 फ्लैट हैं, जिन्हे 2019 में कब्जा दिया गया था। बिल्डर ने अपनी नकली आरडब्लूए बनाकर 4 साल तक सोसाइटी की देखरेख की। 2022 में पहली बार आरडब्ल्यूए के चुनाव हुए और संदीप फोगाट प्रधान निर्वाचित हुए।

Advertisement

दो से ज्यादा साल बीतने के बाद भी अब तक बिल्डर ने आरडब्ल्यूए के खातों का हिसाब नहीं दिया है और बिल्डर को ब्याज मुक्त मेंटेनेंस सिक्योरिटी सहित लगभग 25-30 करोड़ रुपये एसोसिएशन को देने हैं, जो उसने नहीं दिए हैं। पिछले 4 सालों का लेखा-जोखा भी आरडब्ल्यूए को नहीं दिया गया है।

निवासी एसोसिएशन के खातों की फॉरेंसिक ऑडिट की मांग कर चुके हैं, लेकिन उस पर भी कोई काईवाई नहीं हुई। बिल्डिंग के स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग भी पूरी नहीं हुई। सभी टॉवरों के लिफ्ट पिटों में पानी भरने से अधिकतर लिफ्टें ख़राब रहती हैं और उनकी मरम्मत का काम धीमी गति से चल रहा है। दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। बहुत से फ्लैट्स में दीवारों में दरारें आयी हुई हैं, उन्हें भी बिल्डर ठीक नहीं करवा रहा।

बेसमेंट और बिजली रूम में पानी रिसता रहता है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हो रही है। सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की हालत दयनीय है, जिसके कारण बदबूदार पानी लोगों के घरों में जा रहा है। उस पर कोई काम नहीं हो रहा। लोगों का आरोप है कि बिल्डर आरडब्ल्यूए में भी अपने हितों के लिए गैरजरूरी दखलंदाजी करता है।

हरेरा के आदेशों के बाद भी बिल्डर लोगों को देरी से कब्ज़ा देने के लिए मुआवजा नहीं दे रहा। सोसाइटी में जगह जगह गड्डे खुदे हुए हैं, जो महीनों तक नहीं भरे जाते। लोगों ने सरकार से भी मांग की कि बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई  की जाए।

संदीप फोगाट प्रधान, डॉ. सुरेंद्र अरोड़ा, आलोक कुमार सैनी, नितिन नंदा, महेश शर्मा, हुकुम, आनंद डराल, सतीश तिवारी मौजूद रहे।

Advertisement
×