सोनीपत के लाइन पार क्षेत्र के लोगों को बिजली कटों से मिलेगा छुटकारा
शहर के लाइन पार क्षेत्र में विशेषकर पुरानी मंडी के कॉलोनी वासियों को बिजली कटों से जल्द छुटकारा मिलेगा। यहां पुरानी तहसील की जमीन पर 33केवी सब स्टेशन बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बिजली निगम जल्द इस पर काम शुरू करेगा। मेयर राजीव जैन ने जमीन बिजली निगम को सौंपने को लेकर जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के साथ मौका देखा और एरिया नाप कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिला राजस्व अधिकारी ने पुरानी तहसील की जमीन की दो हजार वर्ग गज जगह बिजली निगम को देने का प्रस्ताव तैयार करके डीसी को भेज दिया है। मौके पर पार्षद अतुल जैन, पटवारी पवन कुमार मौजूद रहे।
राजीव जैन ने बताया कि विशेषकर गर्मी के दिनों में मंडी क्षेत्र में बिजली के कट लगने, लाइट की वोल्टेज पूरी न आने व कई-कई घंटे बत्ती गुल होने की समस्या रहती है। उन्होंने बताया कि सूरज स्टील सिथत सब स्टेशन ओवरलोड हो चुका है, इसलिए नए सब स्टेशन की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने शहर में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए 11 स्थानों पर सब स्टेशन बनाने के लिए निगम से जमीन मांगी थी जिसका प्रस्ताव पास करके जमीन चिन्हित कर दी थी। जैसे ही बिजली वितरण निगम जमीन का प्रस्ताव अप्रूव्ड करेगा वैसे ही जमीन ट्रांसफर कर दी जाएगी।
