बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को मिलेगी हर संभव मदद : गौरव गौतम
खेल राज्यमंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को यमुना के तटवर्ती क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने जल से प्रभावित गांव इंद्रानगर के लोगों के लिए बनाए गांव अच्छेजा के एमवीएन कान्वेंट स्कूल में बनाए गए सेफ हाउस में जिला प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधा सहित अन्य प्रबंधों की जानकारी ली। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांग पर मंत्री गौरव गौतम ने उसका जल्द से जल्द स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गौरव गौतम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से आप लोगों के साथ है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ई-क्षति पोर्टल आगामी 15 सितंबर तक खोला गया है। वहीं उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ने खेल मंत्री को अवगत करवाया कि जिला प्रशासन द्वारा सेफ हाउस में ग्रामीणों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति व भाजपा नेता मनोज रावत समेत संबंधित अधिकारी और गांव के मौजिज व्यक्ति भी मौजूद रहे।
इससे पहले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने गांव टीकरी गुर्जर के युवा की गांव कुशक में यमुना के जल प्रवाह में बह जाने की सूचना के दृष्टिगत गांव कुशक में घटनास्थल पर जाकर अधिकारियों और ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए युवा के सह कुशल मिलने की भगवान से कामना की। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीमें युवक को तलाशने का कार्य शुरू कर दिया और यह कार्य लगातार जारी है।