मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राव इंद्रजीत से मिले बादशाहपुर के लोग, बोले-निर्दोषों को पकड़ रही पुलिस

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र) बादशाहपुर के प्रमुख लोग प्रोफेसर हंसराज के नेतृत्व में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह से उनके दिल्ली आवास पर मिला और सांप्रदायिक दंगों के बाद बादशाहपुर में हुई घटनाओं के...
नयी दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन देते बादशाहपुर के गणमान्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र)

बादशाहपुर के प्रमुख लोग प्रोफेसर हंसराज के नेतृत्व में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह से उनके दिल्ली आवास पर मिला और सांप्रदायिक दंगों के बाद बादशाहपुर में हुई घटनाओं के लिए निर्दोष युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर विरोध दर्ज कराया और उन्हें छुड़वाने की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

Advertisement

बादशाहपुर के लोगों ने कहा कि दुखद घटनाएं हुई है। पुलिस प्रशासन उस समय काफी मौजूद था। फिर भी ऐसी घटनाएं बादशाहपुर में हुई है। दंगाई इधर-उधर से बाहर से आए थे। आसपास के लोग भी उन्हें देखकर हैरान थे कि यह लोग कहां से आ गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जब तो कुछ कार्रवाई नहीं की और बाद में निर्दोष लोगों को घर जा जाकर पकड़ लिया। पकड़ने वाले लड़कों में नाबालिग भी हैं। जिनका कोई दोष नहीं था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बारे में अधिकारियों से बात करेंगे और निष्पक्ष जांच पर बल देंगे।

Advertisement
Show comments