सीवरेज ओवरफ्लो से फूटा लोगों का गुस्सा, जाम की दी चेतावनी
झज्जर रोड स्थित देव नगर कॉलोनी की गली नंबर 1 में पिछले कई दिनों से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या गहराई हुई है। परेशान लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। लोगों ने रोष जाहिर करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे झज्जर रोड जाम कर देंगे। महावीर, जगबीर, राकेश, ने बताया कि पिछले कई दिनों से गली नम्बर 1 में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे संक्रमण और संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनस्वास्थ्य विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है और स्थाई समाधान की ओर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि विभाग को कई बार शिकायतें की गई, मगर समाधान अभी तक नहीं हुआ है। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। सीवर जाम होने से गंदा पानी पूरे रास्ते में फैल हुआ है। दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है। वार्ड पार्षद बलराम दलाल ने कहा कि वे पिछले 3 दिनों से अधिकारियों से लगातार संपर्क साध रहे हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिल रहा। अधिकारी हर बार आज-कल कहकर मामला टालते जा रहे हैं। दलाल ने कहा कि यदि सोमवार तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वार्ड के लोग मजबूरन झज्जर-बहादुरगढ़ रोड को जाम करेंगे।