पलवल से भारी संख्या में दिल्ली रैली में पहुंचेंगे लोग : नेत्रपाल
दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ महारैली को सफल बनाने के लिए पलवल जिला कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने शनिवार को जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर...
पलवल में कांग्रेस जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना व अन्य। - हप्र
Advertisement
दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ महारैली को सफल बनाने के लिए पलवल जिला कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने शनिवार को जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रैली में भीड़ जुटाने की रणनीति तय की और वाहनों से लोगों को दिल्ली ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड़ भी मौजूद रहे। नेत्रपाल अधाना ने कहा कि पलवल जिले के कार्यकर्ता पृथला स्थित टोल प्लाजा पर एकत्रित होंगे और वहां से वाहनों के काफिले के साथ दिल्ली रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस यह लड़ाई संसद से लेकर सड़कों तक लड़ेगी, क्योंकि चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है।
Advertisement
अधाना ने दावा किया कि लगभग चार हजार लोग रैली में शामिल होकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड़ ने कहा कि राहुल गांधी के आह्वान पर होने वाली यह रैली देश की राजनीतिक दिशा बदलने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को रैली में पहुंचने के लिए प्रेरित करें।
Advertisement
