200 बेड अस्पताल को लेकर आज महापंचायत में जुटेंगे अनेक गांवों से लोग
रेवाड़ी, 28 जून (हप्र)
रेवाड़ी के गांव रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड के सरकारी अस्पताल को लेकर चल रहा विवाद अब और बढ़ता जा रहा है। रविवार को धरना स्थल पर महापंचायत बुलाई गई है। इसमें करीब 50 गांवों से जनसमर्थन जुटाया जा रहा है। धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि यदि राव इन्द्रजीत अपने वायदे से मुकरे तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
गांववासियों ने साफ किया है कि कोई भी राजनीतिक दल का नेता पंचायत में आ सकता है, लेकिन उसे मुद्दे पर बात करनी होगी। महापंचायत में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। भगवानपुर गांव ने सबसे पहले अस्पताल के लिए जमीन देने का प्रस्ताव दिया था। उस समय केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वादा किया था कि अस्पताल के साथ पानी की डिग्गी भी बनवाई जाएगी और इसके लिए गांव से जमीन मांगी थी।
ग्रामीणों ने उसी भरोसे पर जमीन का प्रस्ताव दिया था। अब जब प्रशासन दूसरे गांवों में अस्पताल के लिए जमीन तलाश रहा है, तो नाराज ग्रामीणों ने राव इंद्रजीत की उस कॉल रिकॉर्डिंग को भी सार्वजनिक कर दिया है, जिसमें उन्होंने अस्पताल भगवानपुर में ही बनाने का भरोसा दिलाया था। धरने को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव व भाजपा के पूर्व एमएलए रणधीर कापड़ीवास अपना समर्थन दे चुके हैं।