ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानी-बिजली के संकट पर आमजन का 'पारा' हाई, लगाया जाम

पुराना शहर क्षेत्रों में महिलाओं ने की नारेबाजी, आश्वासन पर खोला रास्ता
चरखी दादरी में सोमवार को बिजली-पानी समस्या को लेकर जाम लगाती महिलाओं को समझाते अधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 19 मई (हप्र)

चिलचिलाती लू और तपती गर्मी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में पानी और बिजली की समस्या गहरा गई है। अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पुराना शहर क्षेत्रों के लोगों का 'पारा' हाई हो गया। क्षेत्र की महिलाओं के नेत‌ृत्व में लोगों ने रोड जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर कई आरोप लगाये। जाम के कारण वाहन चालकों को बड़ी परेशानी हुई और सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस प्रभारी सन्नी कुमार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात करवाई और जल्द समाधान के आश्वासन पर जाम खुलवाया। सोमवार को पुराना शहर के छोटी बाजारी क्षेत्र में महिलाओं ने जाम लगा दिया। जाम स्थल पर मौजूद बबली देवी, मीना, रमेश, सावित्री देवी व संतोष ने बताया कि इस समय शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल व बिजली की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों से शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा। ऐसे में उन्होंने मजबूर होकर रोड जाम करना पड़ा। समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने फिर से जाम लगाने की चेतावनी दी है। सिटी थाना के एसएचओ सनी कुमार ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया है।

Advertisement

 

Advertisement