मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रमिकों की सुरक्षा को तवज्जो देना ही उपयोगी निवेश : राजीव रंजन

गुरुग्राम, 19 जनवरी (हप्र) किसी भी कंपनी या कारखाने में काम करने वाले वर्कर की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है, तो उस कंपनी का टर्नओवर इस मामले में लापरवाही बरतने वाली कंपनियों से अधिक होगा। प्रत्येक नियोक्ता...
गुरुग्राम में आयोजित सेमीनार को संबोधित करते श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 जनवरी (हप्र)

किसी भी कंपनी या कारखाने में काम करने वाले वर्कर की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है, तो उस कंपनी का टर्नओवर इस मामले में लापरवाही बरतने वाली कंपनियों से अधिक होगा। प्रत्येक नियोक्ता के लिए वर्कर की सुरक्षा को प्राथमिकता देना सर्वश्रेष्ठ निवेश है। फैक्टरी वर्करों को काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा तो इसमें कंपनी मालिक का ही लाभ है। स्थानीय अप्रैल हाउस में श्रमिक के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर आधारित सेमीनार को संबोधित करते हुए श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने ये उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा ने की। इस अवसर पर श्रमिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, साफ-सुथरी कैंटीन, कम दुर्घटना संभावित क्षेत्र आदि विभिन्न श्रेणियों में कंपनी मालिकों व अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश के श्रम विभाग ने उद्योगपतियों को आनलाइन सुविधाएं प्रदान करते हुए उनके एनओसी व विभाग से अन्य अनुमति लेने के कार्य को आसान कर दिया गया है। हरियाणा राज्य निवेश करने व उद्योग लगाने के लिए उपयुक्त स्थान है। श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि चालीस साल पहले के प्लांट और आज के संयंत्रों में काफी कुछ परिवर्तन आ गया है। उद्योगपति को अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर श्रम सुरक्षा विभाग के पूर्व उपनिदेशक विश्वनाथन, हीरो मोटो कॉर्प के जीएम बीएस यादव, एलसीएस सर्विसेज इंडिया लि. के सीईओ डा. संजय मिश्रा ने कर्मचारियों की सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, अतिरिक्त निदेशक अरविंद कुमार, श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र सिंह, अनुराग गहलोत, अशोक नैन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments