कैरू गांव की पायल तंवर बनी सेना में लेफ्टिनेंट, पूर्व विधायक ने किया सम्मानित
भिवानी, 15 जून (हप्र)गांव कैरू की बेटी पायल तंवर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने गांव पहुंचकर पायल को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।...
Advertisement
भिवानी, 15 जून (हप्र)गांव कैरू की बेटी पायल तंवर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने गांव पहुंचकर पायल को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पूर्व विधायक ने बताया कि पायल देशभक्ति की पारिवारिक विरासत से जुड़ी हैं। उनके दादा हनुमान सिंह 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरता के लिए सम्मानित हो चुके हैं। पिता सुरेश फौजी भी सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। अब पायल ने कठिन प्रशिक्षण व दृढ़ संकल्प से सेना में अधिकारी बनकर अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया है। पायल ने कहा कि देश सेवा उनका सपना था, जो आज पूरा हुआ। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर देश के लिए योगदान दें। इस अवसर पर कैप्टन जयबीर, कुलदीप कैरू, प्रदीप सिंह, प्रताप पूर्व सरपंच सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement