पवन कुमार ब्लॉक प्रधान, महावीर बने सचिव
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा होडल ब्लॉक कमेटी का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन जिला प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला सचिव योगेश शर्मा, वन विभाग यूनियन राज्य प्रविन्द्र गुलिया, उपमहासचिव हरेन्द्र देशवाल, मैकनिकल वर्करज यूनियन राज्य उपप्रधान राकेश तंवर, चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहे। सम्मेलन में उद्घाटन भाषण सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान राजेश शर्मा, सचिव योगेश शर्मा ने दिया। सम्मेलन में बिजली, स्वास्थ्य, पब्लिक हेल्थ, सिचाई, वन विभाग, अध्यापक संघ, पशुपालन विभाग, हमंसा, पंचायतीराज विभाग, बीएंडआर, आई.टी.आई, नगरपालिका, टूरिज्म, आगनबाड़ी, आदि विभागीय संगठनो के पदाधिकारीगण व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद सर्वसम्मति से आगामी 3 वर्षों के लिए 10 सदस्य ब्लॉक कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें बिजली बोर्ड से प्रधान पवन कुमार, टूरिज्म से सचिव महावीर सिंह, वन विभाग से कैशियर परवीन, बीएंडआर से वरिष्ठ उपप्रधान महेश चन्द, नगरपालिका से उपप्रधान राज, हॉर्टिकल्चर से दीपक गोयल को ऑडिटर, संगठन सचिव महेन्द्र सिंह अध्यापक संघ सर्वसम्मति से चुना गया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ से देवन्द्र नम्बरदार को आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया।