पवन गर्ग बने जुलाना अग्रवाल समाज के प्रधान
जींद, 3 जुलाई (हप्र)
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी वर्ष के लिए जुलाना खंड के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई। साथ ही संयोजक और महासचिव भी बनाए गए। जुलाना खंड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पवन गर्ग को दी गई। व्यापारी नेता तुलसी राम सिंगला को संयोजक और युवा नेता राहुल तायल को महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गग, बजरंग सिंगला, राजेश गोयल, रजत सिंगला, सुनील गोयल, सुशील सिंगला, सतीश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 7 सितंबर को जींद में होने वाले ऐतिहासिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने को लेकर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल ने भी अपने विचार रखे।