डेढ़ करोड़ से वार्ड-16 में बनेगी पक्की गलियां : चेयरमैन
नारनौंद, 6 मई (निस)
पिछले काफी सालों से नारनौंद के विकास का पहिए थमा हुआ था। नपा चेयरमैन बनने के बाद चेयरमैन शमशेर कूकन ने अलग-अलग वार्डों में विकास के कार्यों की झड़ी लगा दी है। इसी कड़ी में वार्ड-16 में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 12 गलियों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड के पार्षद अमित सैनी भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
नपा चेयरमैन शमशेर कूकन ने बताया कि अलग-अलग वार्डों में विकास के कार्य चल रहे हैं। ठेकेदारों को चेताया गया है कि कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। अगर किसी भी काम की शिकायत मिलती है तो उनके टेंडर को रद्द कर दिया जाएगा और पेमेंट भी नहीं की जाएगी। वार्डवासियों से भी अपील है कि वह भी कार्य के दौरान देखरेख करें किसी भी कार्य में की गुणवत्ता में कोई कमी है तो तुरंत ही इसकी सूचना वार्ड के पार्षद या नगर पालिका के कार्यालय में दें। तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। वार्ड-16 में एक करोड़ 57, लाख रुपए की लागत से 12 गलियों का निर्माण किया जाएगा। पिछले काफी सालों से इस वार्ड की सभी गलियां कच्ची थी, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
