रेवाड़ी में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ काबू
रेवाड़ी के बावल में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को एक पटवारी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि रिश्वत ज़मीन संबंधी कार्य करने के नाम पर मांगी गई थी। गांव बालावास के...
Advertisement
रेवाड़ी के बावल में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को एक पटवारी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि रिश्वत ज़मीन संबंधी कार्य करने के नाम पर मांगी गई थी। गांव बालावास के एक व्यक्ति अपनी ज़मीन संबंधी दस्तावेजों को ठीक कराने के लिए पटवारी शमशेर के पास गया था। वह काम करने में लगातार आनाकानी कर रहा था। उसने काम कराने के एवज़ में 11 हज़ार रुपया रिश्वत की मांग की। उसको सबक सिखाने के लिए उसने एसीबी से संपर्क किया। एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाकर मंगलवार को पीड़ित व्यक्ति को पटवारी के पास भेजा। जैसे ही उसने रिश्वत ली, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी के अधिकारी कहा कि पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement