दो हजार रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), रोहतक की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सोनीपत में एक पटवारी को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने 50 गज के प्लॉट का इंतकाल करने की एवज में...
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), रोहतक की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सोनीपत में एक पटवारी को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने 50 गज के प्लॉट का इंतकाल करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद आरोपी को रोहतक ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
सोनीपत के अनिल विहार निवासी सतबीर वर्मा ने एसीबी को बताया कि शांति विहार शादीपुर रकबे में उनका 50 गज का प्लॉट है। प्लॉट का इंतकाल करवाने के लिए जब वह पटवारी युद्धवीर के पास गए, तो उन्होंने रिश्वत की मांग कर डाली। परेशान होकर सतबीर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक को दी।
शुक्रवार को एसीबी की टीम शिकायतकर्ता के साथ पुरानी तहसील पहुंची। तय योजना के तहत सतबीर को दो हजार रुपये के साथ पटवारी के पास भेजा गया। सतबीर ने पटवारी को रिश्वत की रकम दी तो टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटवारी युद्धवीर को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी इंस्पेक्टर उषा ने बताया कि पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

