5 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
हांसी में विजिलेंस विभाग ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी अजीत को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भाटला गांव के एक किसान की शिकायत पर की गई, जिसने नक्शा और बदर बनवाने...
हांसी में विजिलेंस विभाग ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी अजीत को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भाटला गांव के एक किसान की शिकायत पर की गई, जिसने नक्शा और बदर बनवाने के लिए पटवारी से संपर्क किया था।
किसान ने बताया कि पटवारी ने कुल 9,500 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से वह पहले ही 4,500 रुपये दे चुका था। शेष 5,000 रुपये की राशि लेते समय विजिलेंस टीम ने मौके पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, पटवारी अजीत ने गोविंद नामक व्यक्ति को अपना सहयोगी बना रखा था, जिसने किसान से यह 5,000 रुपये की रिश्वत ली थी।
विजिलेंस टीम ने पूर्व योजना के तहत गोविंद के माध्यम से रिश्वत की रकम दिलवाई। जैसे ही गोविंद ने पैसे लिए, रासायनिक जांच में उसके हाथ रंगीन हो गए, जिसके बाद टीम ने पटवारी अजीत और उसके सहयोगी गोविंद दोनों को हिरासत में ले लिया। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच जारी है।

