मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर से मिलेगी मरीजों को राहत : सुनील सांगवान
झज्जर, 21अप्रैल (हप्र)दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने झज्जर के वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल व रिसर्च सेंटर में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ किया। विधायक ने आशा व्यक्त की कि ऑपरेशन थियेटर शुरू होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य...
Advertisement
झज्जर, 21अप्रैल (हप्र)दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने झज्जर के वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल व रिसर्च सेंटर में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ किया। विधायक ने आशा व्यक्त की कि ऑपरेशन थियेटर शुरू होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को योग्य व प्रशिक्षित डॉक्टरों के कारण बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर से झज्जर जिला के मरीजों को राहत मिलेगी। यह सुविधा उपलब्ध होने से सर्जरी के लिए अच्छे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। इस अत्याधुनिक सुविधा का लाभ जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को अधिकतम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज और अस्पताल को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। अस्पताल में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसका सही उपयोग गरीबों के लिए होना चाहिए। कालेज के चेयरमैन डाॅ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल के पास अनुभवी एवं तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम है। मेडिकल कालेज में आधुनिक तकनीक से सभी ऑपरेशन योग्य डॉक्टरों द्वारा किए जाएंगे। समय-समय पर योग्य डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर आम जनमानस को स्वस्थ लाभ दिया जाएगा। इसमें आम जनमानस में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े। इस अवसर पर डायरेक्टर चांद सिंह ढूल, प्राचार्य डा. जेसी पासी, डा. एसएस दलाल व डा. अमरजीत राठी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement