Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में मरीजों को मिले पूरा इलाज, रेफर की प्रथा खत्म हो : दीपेंद्र

फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति की मांगें जायज, सरकार तुरंत समाधान करें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)

रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की है कि फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में मरीजों को पूरा इलाज, जांच और दवाई की सुविधा मिलनी चाहिए। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दूसरी जगह रेफर करने की प्रथा खत्म होनी चाहिए।

Advertisement

इसके लिए सरकार तुरंत पर्याप्त डॉक्टर, पैरा-मेडिकल स्टाफ, दवाई, जांच, उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही बढ़ती हुई जनसंख्या के हिसाब से शहर की जरूरत को देखते हुए पर्याप्त बेड वाले ए.ग्रेड ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को यहां पूरा इलाज मिले न कि रेफर टू दिल्ली का पर्चा मिले।

कई बार समय से इलाज न मिलने पर मरीज की जान तक चली जाती है। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक संजय भाटिया, सतीश चोपड़ा ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा। दीपेन्द्र ने कहा कि फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति की मांगें जायज हैं।

सरकार तुरंत इनका समाधान करें। सिविल अस्पताल फरीदाबाद के बाहर पिछले 200 से ज्यादा दिनों से रेफर मुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दे रहे सतीश चोपड़ा ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में कोई ए ग्रेड का सरकारी ट्रॉमा सेंटर नही है। हाल ही में केवल 10 बेड का ट्रॉमा केयर सेंटर बनाने की घोषणा हुई है लेकिन ये जनसंख्या के हिसाब से नाकाफी है।

धरने के मुख्य संयोजक संजय भाटिया ने कहा कि सतीश चोपड़ा को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ समाजसेवी सरदार उपकार सिंह, राज बघेल, वरिष्ठ अधिवक्ता एन पी सिंह, विजय दहिया, फूल महेश शामिल रहे।

Advertisement
×