वक्फ बिल पास करवाना मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम : देवेंद्र अत्री
जींद, 4 अप्रैल (हप्र) उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि वक्फ बिल का संसद में पास होना मोदी सरकार का ऐतिहासिक और साहसिक फैसला है। अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन पर अवैध दावा...
Advertisement
जींद, 4 अप्रैल (हप्र)
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि वक्फ बिल का संसद में पास होना मोदी सरकार का ऐतिहासिक और साहसिक फैसला है। अब कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन पर अवैध दावा नहीं कर सकेगा। इसको लेकर देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं बिल के समर्थन में मतदान करने वाले लोकसभा, राज्यसभा सदस्यों की आभारी रहेगी। शुक्रवार को यहां जारी बयान में विधायक अत्री ने कहा कि ये देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को स्वीकृति देकर वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत कर न्याय व समानता के युग की शुरुआत की है। इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियाँ अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होने वाली हैं।
Advertisement
Advertisement
×