ढाबों पर रोडवेज बसें रुकने से यात्रियों को परेशानी
परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा हरियाणा रोडवेज की बसों को प्राइवेट ढाबों पर नहीं रोकने के आदेश देने करने के बाद भी रोडवेज की बसों को होडल व होडल से आगे कोसीकलां (उत्तर प्रदेश) स्थित ढाबों पर रोकने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा रोडवेज की सभी बसों को प्राइवेट ढाबों पर नहीं रोकने के आदेशों की ड्राइवर व कंडक्टरों के द्वारा ढाबा मालिकों के साथ कथित मिलीभगत के कारण धज्जियां उड़ाई जा रही है। रोडवेज की गुरुग्राम, बल्लभगढ़, पलवल डिपो से मथुरा, आगरा आने जाने वाली बसों के ड्राइवर द्वारा उनको होडल व आगे स्थित कोसीकलां (उत्तर प्रदेश) के ढाबों पर रोका जाता है। जिस कारण से होडल से कोसीकलां, मथुरा आने जाने वाले यात्रियों को आधा घंटा ज्यादा बसों को ढाबों पर रोकने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ढाबों पर रुकने वाली इन बसों के यात्रियों से ढाबा मालिकों के द्वारा खाने पीने के सामानों के बाजार के भाव से भी ज्यादा दाम वसूले जाते हैं। ढाबों पर मिलने वाले मुक्त खाने के लालच में ड्राइवर व कंडक्टर रोडवेज की बसों को आधा आधा घंटा आने-जाने में रोकते हैं, जिस कारण से यात्रियों का अतिरिक्त समय बर्बाद होता है।
यात्रियों ने ढाबों पर रुकने वाली इन बसों पर रोक लगाने की मांग की है।
पलवल जिला महाप्रबन्धक नवनीत सिंह का कहना है कि रोडवेज की बसों को किसी एक स्थान पर रोकने के लिए विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। एक जगह निश्चित होने के बाद उस पर इन बसों को रोकने का कार्य किया जाएगा।