ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सैनिक स्कूल की परीक्षा की पास, सम्मानित

रेवाड़ी (हप्र) : बावल के नंगली परसापुर रोड स्थित सरवन इंटरनेशनल स्कूल के छठी कक्षा के 3 व आठवीं कक्षा के 3 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। परीक्षा में स्कूल के 10...
बावल के सरवन इंटरनेशनल स्कूल के सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी स्टाफ के साथ। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

बावल के नंगली परसापुर रोड स्थित सरवन इंटरनेशनल स्कूल के छठी कक्षा के 3 व आठवीं कक्षा के 3 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। परीक्षा में स्कूल के 10 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस मौके पर मंगलवार को स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य अतुल कुमार ने सभी विद्यार्थियों को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत व अध्यापकों के मार्ग दर्शन में इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ व अध्यापक मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement