मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवाओं तक पहुंचाएंगे पार्टी की नीतियां, विचार

युवा कांग्रेस का प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव बोले
Advertisement

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और हाल ही में नियुक्त युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदीप यादव ने दोनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह केवल एक पद नहीं बल्कि संगठन के प्रति समर्पण और सेवा का अवसर है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की नीतियों और विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदीप यादव को उनके सक्रिय योगदान के लिए बधाई दी और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस प्रदेश में संगठनात्मक रूप से और मजबूत होगी। दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का भविष्य युवाओं के हाथ में सुरक्षित है और प्रदीप यादव जैसे ऊर्जावान कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया भी मौजूद रहे। उन्होंने भी प्रदीप यादव को बधाई दी। मुलाकात के दौरान कांग्रेस के नेता वेद प्रधान, श्रीनिवास गुप्ता, राजसिंह पहलवान, सुरेश राठी, प्रवीण मान, वीरेंद्र मलिक, संदीप दहिया, धमेंद्र राणा, पंकज फौगाट, वरुण राठी, राजेश कलसन सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। नेताओं ने प्रदीप यादव को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी नियुक्ति से युवा कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Show comments