विभाजन पीड़ित बुजुर्गों को किया सम्मानित
बजरंग आश्रम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं विभाजन पीड़ित बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक विनोद भयाना तथा भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ मौजूद रहे। इस अवसर पर बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। विधायक विनोद भयाना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का विभाजन केवल भौगोलिक बंटवारा नहीं था, बल्कि लाखों परिवारों के सपनों, रिश्तों और जीवन का बिछोह था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमें इतिहास से सीख लेकर भविष्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विभाजन पीड़ित बुजुर्गों के साहस, संघर्ष और योगदान को नमन करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तियों का ही नहीं, बल्कि उनके अदम्य जज्बे का भी सम्मान है। उन्होंने कहा कि विभाजन के दौरान विभिन्न बिरादरी के लोग विस्थापित हुए थे। इन लोगों ने अपनी मेहनत के दम पर शिक्षा, चिकित्सा, खेल, राजनीति इत्यादि क्षेत्रों में बुलंदियों को छूने का काम किया है। आज यह लोग किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। भाजपा सरकार द्वारा विस्थापित लोगों के सम्मान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है।