ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

योगासन खेल स्पर्धा में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, सम्मानित

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग एक उत्तम विधि है, जो शारीरिक क्षमता और कौशल को बनाए रखता है। साथ ही साथ इसे प्रतियोगिता का रूप दे दिया जाए तो यह प्रतिभागियों को आनंद और दर्शकों को मनोरंजन प्रदान...
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में शुक्रवार को आरपीएस स्कूल में आयोजित योग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -हप्र
Advertisement

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग एक उत्तम विधि है, जो शारीरिक क्षमता और कौशल को बनाए रखता है। साथ ही साथ इसे प्रतियोगिता का रूप दे दिया जाए तो यह प्रतिभागियों को आनंद और दर्शकों को मनोरंजन प्रदान कर सकता है। ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल, धारूहेड़ा में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में रेवाड़ी के सचिव नितिन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 6 आयु वर्ग में प्रतियोगियों ने भाग लिया। पहला आयु वर्ग-10 से 14 वर्ष, दूसरा आयु वर्ग-14 से 18 वर्ष, तीसरा आयु वर्ग-18 से 28 वर्ष, चौथा आयु वर्ग- 28 से 35 वर्ष, पांचवा आयु वर्ग- 35 से 45 वर्ष, छठा आयु वर्ग- 45 से 55 वर्ष रहा। प्रत्येक आयु वर्ग से 10-10 प्रतिभागियों का चयन किया गया।

Advertisement

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या रमनप्रीत कौर ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

Advertisement