संघीवाड़ा में हवेली का हिस्सा गिरा, हादसा टला
नारनौल, 28 जून (हप्र)
शहर के मोहल्ले में शनिवार सुबह पुरानी हवेली भरभराकर गिर गई। हवेली का अगला हिस्सा वहां से जाने वाले रास्ते में आ गिरा। गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी वहां से जा नहीं रहा था, वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। अंदाजा है कि जोरदार बारिश के चलते हवेली गिरी है। शुक्रवार काे 15 मिनट जोरदार बारिश आई थी, जिसके चलते हादसा हो गया। हवेली के मालिक इंदौर में रहते हैं। इसलिए उसका मलबा भी नहीं उठाया गया था। मोहल्ला संघीवाड़ा शहर का पुराना मोहल्ला है। यहां पर अनेक पुरानी हवेलियां हैं। कई हवेलियों की हालत बड़ी जर्जर हो रही है। जिनकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है, यहां से अनेक लोग या तो दूसरे बड़े शहरों में जाकर रहने लग गए हैं या शहर के अन्य हिस्सों में रहते हैं। ऐसे में ये जर्जर हवेलियां कभी भी गिर सकती हैं। जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। शहर में इतनी पुरानी हवेली हैं कि हर साल कोई न कोई हवेली गिरने का हादसा होता है। सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश मोहनलाल संघी की यहां के मोहल्ला संघीवाड़ा में एक पुरानी हवेली है। मोहनलाल संघी का परिवार इन दिनों महू छावनी इंदौर में रहता है। उनके बेटे वहीं पर बिजनेश करते हैं। शनिवार सुबह उनकी दशकों पुरानी हवेली का अगला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। यह कुछ हवेली के अंदर तथा कुछ बाहर रास्ते में आ गिरा। शहर के मोहल्ला मिश्रवाड़ा, चांदूवाड़ा, पुरानी मंडी, संघीवाड़ा तथा पुरानी सराय में अनेक पुरानी हवेलियां हैं। इन हवेलियों की हालत बहुत ही खराब हो रही है। कई हवेलियों में तो लोग रह भी रहे हैं।