भौड़ी स्कूल में हेड टीचर की अनुपस्थिति पर अभिभावकों का प्रदर्शन, स्कूल पर जड़ा ताला
बीईओ ने कार्रवाई का भरोसा देकर खत्म कराया प्रदर्शन
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौड़ी में हेड टीचर के लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहने से नाराज ग्रामीणों और अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल गेट पर ताला लगाकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेड टीचर का रवैया लंबे समय से गैर-जिम्मेदाराना है और बार-बार शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हो रहा।
चार दिन पहले शनिवार को भी ग्रामीणों ने स्कूल का मुख्य द्वार बंद पाया था और विरोध जताया था। मंगलवार को जब फिर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे तो अभिभावकों का सब्र टूट गया और उन्होंने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुकेश कुमार और क्लस्टर हेड मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। उन्होंने लापरवाह शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गांव के सरपंच प्रदीप कुमार, पूर्व सरपंच जगमोहन, नंबरदार रामनिवास, विनोद कुमार, सतीश कुमार, संजय कुमार, दीपक, राजू पंच ने बताया कि हेड टीचर प्रायः स्कूल से नदारद रहते हैं और जब आते भी हैं तो कुछ देर बाद चले जाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हेड टीचर का ध्यान स्कूल की बजाय अपने एक होटल में अधिक रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 45 से अधिक विद्यार्थी और 2 अध्यापक कार्यरत हैं, लेकिन नियमित कक्षाएं न लगने से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। कई बार बच्चे घंटों स्कूल गेट के बाहर इंतजार करते रहते हैं, लेकिन अध्यापक नहीं आते।
अभिभावकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं जब स्कूल पर ताला लगा मिला हो, पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित शिक्षक राजनीतिक संरक्षण के कारण हर बार कार्रवाई से बच जाते हैं। सरपंच प्रदीप कुमार ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों का यह रवैया जारी रहा तो पंचायत स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी और शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बीईओ मुकेश कुमार ने कहा कि उक्त हेड टीचर के खिलाफ पहले भी अनुपस्थिति और लापरवाही की शिकायतें मिल चुकी हैं। अभिभावकों की शिकायत और ग्राम पंचायत का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।