पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली से लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति : विधायक
डिजिटाइजेशन से लोगों को पारदर्शिता के साथ मिल रहा है योजनाओं का लाभ : निखिल मदान
मुख्यमंंत्री नायब सैनी ने लाडवा विधानसभा की सब-तहसील बाबैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला में पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सएप चैटबोट तथा राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया ताकि लोगों को और अधिक सहूलियत मिल सके।
इस दौरान जिला स्तर पर लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली के शुरू होने से लोगों को रजिस्ट्री करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। इस योजना के शुरू होने से लोग अब घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्री से संबंधित सभी आंकड़े भरकर मोबाइल से ही रजिस्ट्री के लिए समय बुक कर पाएंगे। इसके बाद संबंधित अधिकारी इन दस्तावेजों की जांच कर आवेदनकर्ता को फोटो के लिए बुलाएंगे और आसानी से उसकी रजिस्ट्री हो जाएगी।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि राजस्व विभाग में हुए डिजिटाइजेशन से लोगों को बिना भ्रष्टाचार के पारदर्शी व सरलता के साथ योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज शुरू की गई पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली के माध्यम से हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार की जड़ों पर सीधा प्रहार किया है। इस पहल से रजिस्ट्री डिजीटल होगी और मानव हस्तक्षेप कम होगा। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली के ऑनलाइन होने से अब लोगों को अपने फोन पर ही अपने केस संबंधित तारीखों के बारे में पता लग जाएगा। कार्यक्रम के पहले सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौक पर डीसी सुशील सारवान, भाजपा वरिष्ठï नेता देवेंद्र कौशिक, प्रदीप सांगवान समेत जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।