पापा मैं लौट आया हूं... मुझे ले जाओ
पापा मैं लौट आया हूँ, मुझे रेलवे स्टेशन से ले जाओ...। फोन पर बेटे की यह आवाज़ सुनकर माता-पिता की आँखों में आँसू आ गए और वे रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ पड़े। 16 साल के बेटे की परिजन पिछले 4 दिनों से तलाश कर रहे थे। उसके घर आने से पुलिस व परिवार ने राहत की सांस ली है। नगर के सेक्टर-4 निवासी मनीष का 16 वर्षीय बेटा गोपाल 16 सितंबर की सुबह घर से कोचिंग लेने के लिए निकला था। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी सभी जगह तलाश की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बेटे के लापता होने की सूचना भी मॉडल टाउन थाना पुलिस को दे दी गई थी। जब 3 दिनों तक पुलिस गोपाल का सुराग नहीं निकाल पाई तो बुधवार की रात 8 बजे माता-पिता सेक्टरवासियों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के निवास जा पहुँचे और उनसे बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई। बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े 8 बजे पिता मनीष के फोन पर बेटे की आवाज सुनकर वे फूट फूटकर रो पड़े। गोपाल ने कहा पापा मैं लौट आया हूँ। मुझे रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से आकर ले जाओ। पिता बिना देर किए तुरंत स्टेशन पहुंचे तो सामने बेटे को देखकर कलेजे को ठंडक मिली। वे उसे तुरंत अपने साथ लेकर घर आए और इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। पिता मनीष ने कहा कि अभी उन्होंने बेटे से किसी तरह की पूछताछ नहीं की है, जब वह सामान्य स्थिति में आएगा तो उससे पता किया जाएगा।